'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवी कुमार आज़ाद का आज महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हार्टअटैक से निधन हो गया है. उन्होंने आमिर खान की मेला और परेश रावल के साथ फंटूश जैसी फिल्मों में भी कम किया था.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे का पॉपुलर शो है. इसका एक एक किरदार अपने आप में खास है. टप्पू सेना, मास्टर भिड़े, बबीता जी, बाबू जी, सोढ़ी और सबके साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली दया बेन. यह शो हर किसी का फेवरेट है.
कवी कुमार आज़ाद की निधन के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आरजे आलोक ने ट्वीट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
इस ट्वीट पर 'तारक मेहता...' शो के फैन्स में शोक की लहर है. खबर से हैरान फैन्स उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं.
तारक मेहता के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, "वह एक बेहतर अभिनेता और एक बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति थे. वह वास्तव में शो से प्यार करते थे और अपनी तबियत नहीं ठीक होने के बाद भी हमेशा शूटिंग के लिए आए. उन्होंने आज सुबह फोन कर कहा था कि वह ठीक नहीं है और शूट के लिए आने में असमर्थ हैं. इसके बाद हमें यह खबर मिली कि वह गुजर गए. हम सब कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours