विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 हैं. उन्होंने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में दोनों पारियो में कुल 200 रन बनाते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया है. साथ ही कोहली साल 2018 में टेस्ट में रन बनाने के मामले में भी नंबर एक बन गए हैं. उनके नाम अभी तक 726 रन हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस मैच में विराट कोहली के निशाने पर तीन बड़े रिकॉर्ड होंगे. कौन हैं ये रिकॉर्ड आइए नजर डालते हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन: विराट कोहली के नाम सभी फॉर्मेट को मिलाकर 342 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 17,875 रन दर्ज हैं और उन्हें अपने 18,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 125 रनों की जरूरत है. अगर वह इस मैच मं 125 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 15वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से इस कारनामे को अंजाम अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34,357), राहुल द्रविड़ ( 24,208) और सौरव गांगुली (18,575) ने दिया है.

स्टीवन स्मिथ के शतकों का रिकॉर्ड निशाने पर: इस मैच के साथ विराट कोहली ने निशाने पर टेस्ट क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ के शतकों का रिकॉर्ड होगा. स्मिथ और कोहली के नाम अभी संयुक्त रूप से टेस्ट में 23-23 शतक हैं. अगर इस मैच में कोहली एक और शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह स्टीवन स्मिथ को शतकों के मामले में पीछे छोड़ देंगे और दुनिया में शतक लगाने के मामले में 22वें नंबर पर पहुंच जाएंगे. कोहली ने हाल ही में स्टीवन स्मिथ को टेस्ट में नंबर 1 रैंक को बेदखल किया था. ऐसे में यह उनके लिए दूसरा झटका होगा.
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड निशाने पर: भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 6,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सुनील गावस्कर के नाम है. गावस्कर के नाम 117 पारियों में 6,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने इस कारनामे को 120 पारियों में पूरा किया है. वहीं बात करें विराट कोहली की तो वह अभी तक 118 टेस्ट में 5,994 रन बना चुके हैं. इस तरह से 30 अगस्त से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की पहली पारी में अगर वह 6 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और भारत की ओर से खुद नंबर 2 बन बैठेंगे.

दुनिया में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमेन के नाम है. ब्रैडमेन ने सिर्फ 68 पारियों में इस रिकॉर्ड को बनाया था. उनके बाद वेस्टइंडीज के गैरी सोबार्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ का नाम आता है जिन्होंने इस कारनामे को 111-111 पारियों में पूरा किया था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours