नई दिल्ली I चारा घोटाला मामले में अभियुक्त राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सीबीआई की विशेष अदालत के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए रांची पहुंच गए हैं. वहीं पटना से रवाना होने से पहले आरजेडी सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश तानाशाह शासन की ओर बढ़ रहा है.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में लालू ने बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पूरी तरह से अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि जब रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था, वही हालत नीतीश की है. लालू ने आरोप लगाया कि कोई ऐसा दिन नहीं है कि खून, हत्या और बलात्कार की वारदात नहीं घट रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश में कथित तौर पर माओवादियों से संबंध रखने वाले वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के बारे में लालू ने आरोप लगाया कि यह सब देश में आपातकाल लगाए जाने की एक चाल है. देश तानाशाही शासन की ओर अग्रसर है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours