चुनावों के दौरान ईवीएम मशीन में होने वाली कथित गड़बड़ियों के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने के लिए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पत्र लिखा है. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध किया है कि जब तक चुनाव आयोग वीवीपैट मशीन उपलब्ध नहीं कराती तब तक चुनाव न कराए जाएं.

राज ठाकरे ने अपने पत्र में ईवीएम मुद्दे को लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सभी पार्टियों से ध्यान देने की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि चुनावों में इस्तेमाल होने वाली बैलेट प्रक्रिया के माध्यम से देश में कई सरकारें बदली हैं. जनता का फैसला हमें स्वीकार्य होता है. असली वोटर राजा है. लेकिन पिछले तीन-चार वर्षों से इस अधिकार का उल्लंघन किया गया है.

ठाकरे ने अपने पत्र में लिखा है कि ईवीएम मशीनों की वैधता संदेह के घेरे में है. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि अगर चुनाव आयोग बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव नहीं कराता है तो सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव का बहिष्कार करें.

राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना से भी चुनावों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours