केरल में आई भयानक बाढ़ के चलते वहां हालात बेहद खराब हैं. देश भर से लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. इनमें बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है. कंगना ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के तौर पर 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं.

उन्होंने अपने पिता से सलाह लेने के बाद केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद इस तरीके से करने का फैसला लिया. बता दें कि कंगना के पिता भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद कर चुके हैं.

कंगना रनौत सोशल मीडिया से काफी दूर रहती हैं. जानकारी के मुताबिक, कंगना इन दिनों फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. इसकी वजह से उन्होंने रिलीफ फंड में रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं.

दरअसल, पिछले कुछ समय से कंगना रनौत अपने काम के दबाव के चलते केरल के बाढ़ी पीड़ितों की मदद के लिए समय नहीं निकाल पा रहीं थीं. ऐसे में उन्होंने अपने पिता से इस कहा कि वो केरल के लोगों की मदद के लिए कुछ दान देना चाहती हैं. पिता ने उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सलाह दी. जिसके बाद कंगना ने ये कदम उठाया.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो कंगना रनौत की इन दिनों 'मेंटल है क्या' फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. उनकी एक और फिल्म 'मणिकर्णिका' का पोस्ट प्रोडक्शन काम भी जारी है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours