नई दिल्ली I विपक्षी दलों की ओर से लगातार ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. चुनाव आयोग के इस बैठक में ईवीएम मुद्दे पर चर्चा होगी. बैठक में चुनावों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.

इससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी.  प्रतिनिधि मंडल में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा शामिल थे.

बता दें, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात बार-बार कह रहे थे. शिकायत ये भी है कि प्रदेश की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours