नई दिल्ली कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए नोटबंदी और राफेल करार पर घेरा.

राफेल डील पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'कल अरुण जेटली ने सवाल पूछे और इस बात को भी मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने जेटली के जरिए मोदी जी से सवाल पूछे. हमने मोदी को ऑप्शन दिया है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित कर दिया जाए जिससे हर कोई सवाल पूछेगा. हममें से किसी को कोई आपत्ति नहीं है. मैंने भी सवाल पूछे हैं लेकिन लंबे-लंबे ब्लॉग लिखने वाले जेटली मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रहे.'

उन्होंने कहा, 'अनिल अंबानी ने हवाई जहाज कभी नहीं बनाया. वह 45,000 करोड़ रुपये के कर्जदार हैं. राफेल डील से कुछ ही दिन पहले उन्होंने कंपनी खोली. दूसरी तरफ एचएएल 70 साल से हवाई जहाज बना रही है और उस पर कोई कर्ज भी नहीं है. हजारों इंजीनियर काम करना चाहते हैं. छोटा सा सवाल है जो हवाई जहाज 520 करोड़ का था उसे 1,600 करोड़ में क्यों खरीदा. किसको फायदा दिलाने के लिए यह करार किया गया. जेटली जी जवाब देने की जगह मुझसे सवाल पूछ रहे हैं.'

उन्होंने मोदी से सवाल करते हुए कहा, 'पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी और अनिल अंबानी के बीच क्या डील हुई है. प्रधानमंत्री ने डील के जरिए अनिल अंबानी को मदद करने की कोशिश की.'
पीसी के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2015 में 10 और 11 अप्रैल के फ्रांस दौरे के दौरान भारत-फ्रांस की ओर से जारी संयुक्त बयान वाला दस्तावेज पेश किया. उन्होंने दस्तावेज पेश करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी जो आज कह रहे हैं कि मुझे बात समझ नहीं आ रही, लेकिन उनके संयुक्त बयान में ही लिखा है कि विमानों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं पर अनिल अंबानी द्वारा कांग्रेस नेताओं पर किए गए मानहानि के मुकदमों पर कहा कि जितने भी मानहानि के मुकदमे करने हैं, कर लें सच्चाई बदलने वाली नहीं है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours