हैदराबाद I वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट में दस विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ उमेश यादव को चोटिल शार्दुल ठाकुर के स्थान पर कैरेबियाई टीम के साथ होने वाले पहले दो वनडे इंटरनेशनल मैचों के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिये शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को टीम में रखा है. ठाकुर मांसपेशियों के कारण वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.'

आपको बता दें कि शार्दुल को हैदराबाद टेस्ट मैच में डेब्‍यू का मौका मिला था लेकिन केवल दस गेंद करने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. उमेश ने इस मैच में दस विकेट लिये थे और घरेलू धरती पर यह कारनामा करने वाले वह केवल तीसरे तेज गेंदबाज़ हैं.


पहले दो वनडे के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायडु, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और उमेश यादव.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours