राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य भारत सरकार मा. दिलीपजी हाथीबेड साहेब की दि. 15/08/2018को भंडारा दौरा कार्यक्रम दौरान जिल्हा भंडारा मे. मा. जिल्हाधिकारी कार्यालय में सफाई कामगारों के प्रलबिंत प्रश्नों को लेकर सभा आयोजीत की. ईन सभा में सफाई कर्मचारी के विविध विषयों पे सभी विभागीय प्रशासन अधिकारी की बैठक बुलाई गई. मा. उपजिल्हाधिकारी दिलीपजी तलमले साहब के अध्यक्षता मे सभी खाते के अधिकारी को सफाई कर्मचारी के प्रश्नों को लेकर बुलाया गया. इस सभा में सभी प्रश्नो को मान्य करते हुए जल्द ही निवारण किया जायेगा ऐसा मा. महोदय के सामने कहा गया. इस सभा में मा. जिल्हा शल्य चिकित्सक भंडारा, नगर परिषद मुख्याधिकारी, सभी नगरपंचायत मुख्याधिकारी, जिल्हा आरोग्य अधिकारी, समाज कल्याण प्रतिनिधि, महात्मा फूले वित्तीय विकास मंहामंडल व्यवस्थापक, अप्पर पोलीस अधिक्षक, उपमुख्यकार्यपालन अधिकारी जिल्हा परिषद, ओद्योगीक प्रक्षिशण केंद्र भंडारा अधिकारी, एंव सफाई कर्मचारी ,अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Home
ताज़ा ख़बर
भंडारा
दिलिप हाथीबेड राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य जिल्हा भंडारा दौरा मे सफाई कामगारो के प्रलबिंत प्रश्रों को लेकर सभा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours