गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक और विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। यदि उनका बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ चिर परिचित अंदाज में चला तो विराट सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को वो आसानी से अपने नाम कर लेंगे।
विराट एकदिवसीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने से महज 221 रन दूर हैं। वनडे में 203 पारियों में वो अबतक 58.20 की औसत से 9779 रन बना चुके हैं। यदि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इस आंकड़े को पार कर लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय जड़कर वनडे करियर की 259वीं पारी में दस हजार रन पूरे किए थे। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। अब तक कुल 12 बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं। इस सूची में जुड़ने वाला आखिरी नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का था। वनडे में 10 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले 12 खिलाड़ियों में भारत के चार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी हैं। इस सूची में जुड़ने विराट दुनिया के 13वें और पांचवें भारतीय बल्लेबाज होंगे।
वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन
खिलाड़ी देश मैच पारी
- सचिन तेंदुलकर भारत 266 259
- सौरव गांगुली भारत 272 263
- रिकी पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया 272 266
- जैक कैलिस द. अफ्रीका 286 272
- एमएस धोनी भारत 320 273
विराट कोहली इसके अलावा अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने के भा करीब पहुंच गए हैं। विराट अब तक वनडे क्रिकेट में 48 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनके नाम वनडे में 35 शतक भी दर्ज हैं ऐसे में वो इस उपलब्धि को भी कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं।
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में हो रही है। इसके बाद मैच 24, 27, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को क्रमश: विशाखापट्टनम, पुणे, मुंबई और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours