चेन्नई I रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के फंसे कर्ज के लिए मंगलवार को कांग्रेस नीत पिछली यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

सीतारमण ने कहा कि बिना सोचे-विचारे ऋण दिए गए.कर्ज लेने वाले देश छोड़कर भाग गए और बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पैसे नहीं हैं.

उनका इशारा विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे फरार उद्योगपतियों की ओर था.


सीतारमण कॉरपोरेट कार्य और वित्त राज्यमंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रह चुकी हैं.

उन्होंने चेन्नई में बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक में पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तासीन लोगों और मंत्री के फोन आने पर तत्काल बड़े-बड़े कर्ज दिए गए. आज तक उन कर्जों को नहीं चुकाया गया और बैंकों को बड़ी परेशानी हो रही है तथा वे नए कारोबारों के लिए कर्ज नहीं दे सकते.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours