रायपुर I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. जबकि कांग्रेस शुरू से ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध करती रही, जो अब तक जारी है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कहा कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों और मार्ग से भटक चुकी है. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में जब भी संकट आता है, राहुल इटली चले जाते हैं, उन्हें नानी याद आ जाती है. इस समय उन्हें देश और छत्तीसगढ़ याद नहीं आता. उन्होंने कहा कि हम भगवान राम की जन्मभूमि से भगवान राम के ननिहाल आए हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ से हमारा भावनात्मक रिश्ता है.
योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिन भर रायपुर और राजनांदगांव में रहे. उन्होंने राजनांदगांव में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं. राम जन्म भूमि को लेकर चल रही अटकलों का जवाब देते हुए योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जब उनके ननिहाल में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन गया है. तो इसमें कोई संदेह नहीं कि जन्मभूमि पर भी जल्द ही भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा.
नेहरू गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि वे दुर्घटनावश हिंदू हैं और उनकी चौथी पीढ़ी अब मंदिरों तक जा रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को डॉ. रमन सिंह ने विकास के मॉडल के रूप में सारे देश के सामने प्रस्तुत किया है और यहां उनके नेतृत्व में लगातार चौथी बार सरकार बनना अटल है.
योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना है और आखिरी किला फतह करने तक रुकना नहीं है. बीजेपी कार्यकर्ताओं से उन्होंने बजरंग बली का स्मरण करते हुए रामायण की चौपाई भी पढ़ी. उन्होंने कहा कि राम काज की जै बिनु मोहि कहां विश्राम. अब विजय प्राप्त करने तक एक क्षण भी रुकना नहीं है. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित राजनांदगांव जिले के सभी भाजपा प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद दिया. राजनांदगांव जिले की 6 विधान सभा सीटों के उम्मीदवार मंच मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours