नई दिल्लीः टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने राजनीति में एंट्री ले ली है। हसीन जहां कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने खुद हसीन जहां का पार्टी में स्वागत किया। शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच इसी साल के शुरुआत में तब विवाद की शुरुआत हुई थी जब हसीन जहां ने अचानक मीडिया के सामने कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए शमी को आड़े हाथों लिया था।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इसी साल मार्च में अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। पेशे से मॉडल और चीयरलीडर रह चुकीं हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग और अन्य महिलाओं से रिश्ते रखने जैसे कई आरोप लगाए थे। मामला इतना गंभीर हो गया था कि बीसीसीआई ने शमी को अनुबंध देने से भी इनकार कर दिया था।

अभी इस मामले में तब ट्विस्ट आया था जब खबरें आईं कि मोहम्मद शमी ने आरोप लगाया कि उन्हें हसीन जहां की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शमी ने इस वजह से अपनी सुरक्षा के लिए गनर की मांग कर डाली। एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी ने अमरोहा के जिलाधिकारी हेमंत कुमार को अर्जी देकर गनर की मांग की। शमी का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें एक गनर की जरूरत है। जवाब में जिलाधिकारी ने शमी को पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा।

एक तरफ जहां पर्दे के पीछे विवाद जारी है वहीं दूसरी तरफ हसीन जहां और शमी फिलहाल अपनी-अपनी जिंदगियों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। हसीन जहां ने जहां राजनीति में कदम रखा है वहीं शमी ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी वापसी को सफल बनाया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours