भंडारा-जिल्हा संपादक शमीम आकबानी
भंडारा---भंडारा न्यायालय से अपना पुरा कार्य निपटाकर घर जाने के लिए निकले एँड.तिडके काे भाजपा के पदाधिकारी ने राेककर हमारे पार्टि के सरपंच व सदस्याे काे विरुद्ध केस लेकर अपात्र करवाता है,कहकर मारपिट कर गालीगलाैच की,जिससे एँड तिडके ने दाेनाे के खिलाफ भंडारा पाेलिस स्टेशन मे आराेपियाे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।--
-----प्राप्त जानकारी नुसार एँड तिडके अपना काम खतम कर घर जाने निकले हेतु रास्ते मे विनाेद बांते आैर आकाश बांते ने उन्हे हमारे पार्टि के सरपंच,सदस्याे के खिलाफ मामले लेकर तु उनके विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हे अयाेग्य साबित करवाता है ऐसा कहकर एँड तिडके के साथ मारपीट कर उन्हे गालीगलाैच की।इस की शिकायत एँड.तिडके ने भंडारा पाेलिस स्टेशन मे की है जिससे आराेपी विरुद्ध मामला दर्ज कर आराेपी याे विरुद्ध भंडारा पाेलिस स्टेशन मे अपराध क्र.८१५/१८कलम ३४१,२९४,४४८,३२३,५०६,३४ दर्ज हुआ है।ईस मामले मे भंडारा जिल्हा वकील संघ के सभी सदस्याेने ईसका निषेध कर ईस मामले के आराेपी की पैरवी ना करने की सभी वकीलाेद्वारा सर्वसम्मती से ठराव लिया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours