मुंबई: कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा जल्द ही बतौर प्रोड्यूसर दस्तक दे रहे हैं। वे पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' लेकर आए हैं। इन दिनों कपिल फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर शेयर की है।
इस लेटेस्ट तस्वीर में कपिल मरून कलर की टीशर्ट के साथ सनग्लासेस पहने हुए काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते उन्होंने लिखा कि पंजाब, अमृतसर, जालंधर, कुलचे, मट्ठी, छोले,लस्सी व 5 किलो वजन बढ़ गया है।
इस तरह उन्होंने अपने वजन बढ़ने का दर्द बयां किया है। कपिल ने अपनी इस स्टाइलिश तस्वीर शेयर के साथ अपने फैंस को इशारा दे दिया है कि वो धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। इस तस्वीर से पहले कपिल ने फरवरी में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours