हैदराबादः भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भारत के नाम रहा। दूसरे दिन की शुरुआत में वेस्टइंडीज को 311 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं।अजिंक्य रहाणे 75* और ऋषभ पंत 85* रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी हो गई है। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी वेस्टइंडीज से 3 रन पीछे है। मैच के तीसरे दिन भारत की नजर बड़ी बढ़त पर होगी।
दूसरे दिन की वेस्टइंडीज की टीम अपने पहले दिन के स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन से आगे खेलने उतरी। कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन अपने बाकी तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। उसके तीन बल्लेबाज महज 16 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की ओर से रॉस्टन चेज (106) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा जेसन होल्डर (52) ने टिककर बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज को आउट करने में उमेश यादव का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 6 विकेट झटके।
ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बल्ले ने एक बार फिर रन उगले। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पंत ने शानदार फिफ्टी मारी। उन्होंने 67 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। पंत ने रहाणे की तुलना में ज्यादा तेजी से रन बटोरे। पंत ने राजकोट टेस्ट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी लेकिन वह शतक पूरा नहीं कर पाए थे। पह 92 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
अजिंक्य रहाणे ने जड़ा अर्धशतक
अजिंक्य रहाणे ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान ऋषभ के साथ मजबूत साझेदारी की। रहाणे ने 122 गेंदों में चार चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा किया। उनका यब 15वां अर्धशतक है। रहाणे हालांकि पहले मैच में अर्धशतक से चूक गए थे। उन्होंने राजकोट टेस्ट में 41 रन की पारी खेली थी।
वेस्टइंडीज के नाम रहा दूसरा सेशन
पहले सत्र में मजबूत नजर आ रही भारतयी टीम दूसरे सत्र में लड़खड़ा गई। दूसरा सत्र पूरी तरह वेस्टइंडीज के नाम रहा। टी ब्रेक तक भारत ने 173 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी। उसने पहले सत्र में एक विकेट खोकर 80 रन बनाए थे लेकिन दूसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए। दूसरे सत्र में मेजबान टीम ने भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। पहले सत्र में भारत ने सिर्फ लोकेश राहुल (4) का विकेट खोया था। वहीं, दूसरे सत्र में भारत ने पृथ्वी शॉ (70), चेतेश्वर पुजार (10) और विराट कोहली (45) के विकेट गंवाए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours