नर्मदा, गुजरात I देश को एक सूत्र में बांधने वाले आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue Of Unity) देश को समर्पित करेंगे.

बड़े अपडेट्स -
09.21 AM:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास टेंट सिटी का उद्घाटन किया.
08.49 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास 'वैली ऑफ फ्लोवर्स' का उद्घाटन किया.
08.41 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा के किनारे केवडिया पहुंचे. प्रधानमंत्री यहां से कुछ ही देर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए रवाना होंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण करेंगे. पटेल की इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ही अहमदाबाद पहुंच गए थे.
आज का ये कार्यक्रम बेहद ही खास होने वाला है, कहा जा रहा है कि जिस तरह गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम करती है उसी प्रकार का होगा. इस कार्यक्रम के अलावा बीजेपी आज पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी करेगी. मूर्ति के ऊपर से आज एयरफोर्स के लड़ाकू विमान सलामी देंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours