सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऋषभ पंत के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने रोमांचक बने तीसरे एवं अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में छह विकेट की जीत के साथ वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीनस्वीप किया.
भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में तीसरी बार तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया है. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर जबकि श्रीलंका को अपनी सरजमीं पर इसी अंतर से हरा चुका है.
भारत के लिए धवन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 62 गेंद में दो छक्कों और 10 चौकों की मदद से 92 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की. उन्होंने पंत (38 गेंद में 58 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने 182 रन के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 4 विकेट खोकर हासिल किया.

बाउंड्री लाइन पर शिखर धवन की हैरतअंगेज फील्डिंग, तालियां बजाते रहे रोहित शर्मा-क्रुणाल पांड्या!
इससे पहले वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरण (25 गेंद में नाबाद 53, चार छक्के, चार चौके) के करियर के पहले अर्धशतक और डेरेन ब्रावो (37 गेंद में नाबाद 43, दो छक्के, दो चौके) के साथ चौथे विकेट की उनकी 87 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत तीन विकेट पर 181 रन बनाए। इन दोनों की तूफानी पारियों की बदौलत मेहमान टीम अंतिम छह ओवर में 80 रन जोड़ने में सफल रही. भारतीय गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की जिसका फायदा वेस्टइंडीज ने उठाते हुए नौ छक्के और 13 चौके मारे. भारत ने 16 वाइड सहित कुल 20 अतिरिक्त रन दिए. युजवेंद्र चहल भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

ऐसे जीता भारत
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और उसने कीमो पाल के पारी के तीसरे ओर में ही कप्तान रोहित शर्मा (04) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ा था. रोहित ने मिड आफ पर वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को कैच थमाया. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन और लोकेश राहुल ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. धवन ने ओशाने थामस के ओवर में दो चौके जड़े जबकि राहुल ने कीमो पाल पर लगातार दो चौके मारे. धवन ने ब्रेथवेट का स्वागत तीन चौकों के साथ किया. राहुल हालांकि एक बार फिर थॉमस की आफ साइड से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच दे बैठे, उन्होंने 17 रन बनाए.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours