लखनऊ I रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शतक के बाद अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार को लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाया. फिर वेस्टइंडीज को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया.
टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. चाइनामैन कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. वेस्टइंडीज के लिए डैरेन ब्रावो ने सर्वाधिक 23, कीमो पॉल ने 20, शिमरोन हेटमेर ने 15 और कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने नाबाद 15 रन बनाए
इससे पहले रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शतक की मदद से भारत ने लखनऊ में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 195 रन बनाए. रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए. ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours