असम: असम के तिनसुकिया में उल्फा आतंकियों के हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य कई घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उल्फा आतंकियों ने पहले लोगों को अगवा किया और फिर उन्हें गोली मार दी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने यह हमला तिनसुकिया जिले के बिश्नोई मुख गांव में धोला-सदिया पुल के पास किया।
तिनसुकिया हमले पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि यह दुखद है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। किसी संगठन या शख्स को अगर किसी मुद्दे पर कोई आपत्ति है तो उसके लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है।
इस आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'असम से भयानक खबर सामने आई है। हम तिनसुकिया में हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस हमले में श्याम लाल विश्वास, अनंत विश्वास, अभिलाष विश्वास और सुबोध दास की मौत हुई है।' आगे ममता बनर्जी ने एनआरसी मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या यह हमला एनआरसी का नतीजा है?'
ममता बनर्जी ने लगातार तीन ट्वीट किए। इसमें उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की बात कही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours