अमिताभ बच्चन और आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' 8 नवंबर को रिलीज हो चुकी है लेकिन रिलीज होने के साथ ही इस फिल्‍म के लिए बुरी खबर भी सामने आ रही है कि ये ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्‍म एचडी क्‍वालिटी के साथ लीक हुई है। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिल्‍म दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही तमिल रॉकर्स (Tamilrockers) वेबसाइट पर लीक हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशासित की जाने वाली इस वेबसाइट पर यह फिल्‍म तीन भाषाओं में अपलोड की गई है। ये वेबसाइट फिल्म के पायरेटेड वर्जन के लिए फेमस है। 
तमिल रॉकर्स वेबसाइट पर इससे पहले भी कई फिल्‍में लीक हो चुकी हैं। यह फिल्‍म भले ही सिनेमाघरों में अच्‍छा परफॉर्म ना कर पा रही हो लेकिन फिल्‍म लीक होने से इसकी कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है। यशराज बैनर का दावा था कि यह फ‍िल्‍म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक और उनके बैनर की मेगाबजट फ‍िल्‍म है। ये फिल्म  फिलिप मीडोज टेलर के साल 1839 में मशहूर हुए नॉवेल कन्फेशन ऑफ ए ठग पर आधारित है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours