एक फैन को भारत छोड़ने के लिए कहने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने इस बयान के चलते बैकफुट पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार विरोध के चलते विराट कोहली को अब ट्वीट कर अपने इस बयान पर सफाई देनी पड़ी है.

विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे लगता है कि ट्रोलिंग करना मेरे लिए नहीं है दोस्तों, मैं खुद ट्रोल होने से ही संतुष्ट हूं. मैंने उस शख्स के बयान में 'इन भारतीयों' वाले शब्द पर जवाब देने की कोशिश की थी. मैं भी पसंद की आजादी के पक्ष में हूं. दोस्तों त्योहार का आनंद लो और शांत रहें. सबको प्यार.'

दरअसल, यहां विराट कोहली ये कहना चाहते हैं कि जिस तरह से 'ये भारतीय' शब्द का इस्तेमाल किया गया था वो उन्हें गलत और अपमानजनक लगा. इसीलिए उन्होंने उस फैंस को इस तरह का जवाब दिया.

आपको बता दें अपने जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली ने अपना एक ऐप लॉन्च किया है, जिस पर एक कमेंट में उन्होंने कहा कि जिन भारतीयों को दूसरे देशों के खिलाड़ी पसंद हैं उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर न सिर्फ विराट कोहली ट्रोल हो रहे हैं, बल्कि उनके राष्‍ट्रप्रेम पर भी सवाल उठ रहे हैं.
वैसे विराट कोहली के इस बयान से बीसीसीआई खुश नहीं है. खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने विराट के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है. पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ' यह बहुत ही गैरजिम्मेदराना बयान है. उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें यह समझना चाहिये कि वह भारतीय प्रशंसकों के कारण ही कमाई कर रहे है.'

सीनियर अधिकारी ने कहा, 'यह टिप्पणी उन्होंने निजी मंच या व्यापारिक पहल पर की है. उन्होंने बीसीसीआई के मंच का इस्तेमाल नहीं किया।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours