नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाने हैं ऐसे में नेता अपने चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं करना चाहते हैं। चुनावी माहौल में जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। कई नेताओं ने इस दौरान विवादित बयान भी दिए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी गुरुवार को अपनी एक चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विवादित बयान दिया है।
इंदौर में एक रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा, 'जब वो (पीएम मोदी) कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया कि उस वक्त के पीएम की उमर बता कर के कहते थे कि उनकी उमर के करीब जा रहा रहा है। आज रुपया आपकी पूज्यनीय माताजी की उमर के करीब नीचे गिरना शुरू हो गया है।' राज बब्बर के इस बयान के बाद कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
गुरुवार को ही अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर भाजपा की नीयत पर सवाल उठाते हुए राज बब्बर ने आरोप लगाया था कि चुनाव आते ही भाजपा इसके नाम पर मतदाताओं को ठगने की कोशिश शुरू कर देती है।अभिनय से राजनीति में आए बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने भगवान राम को कभी आस्था की नजर से नहीं देखा। जब भी कहीं चुनाव होते हैं, भाजपा राम नाम का कटोरा लेकर घूमना शुरू कर देती है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान भी राज बब्बर ने नक्सलियों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि वो क्रांति के लिए निकले हैं। उन्होंने तब कहा था, 'गोलियों से फैसले नहीं होते, उनके सवालों को सुनना पडेगा। उनको डराकर या लालच देकर क्रांति के लिए जो लोग निकले हुए है उन्हें रोक नहीं सकते हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours