नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का खबरों में रहना कोई नई बात नहीं है। वह क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार प्रदर्शन से अक्सर सुर्खियों में बने रहते है लेकिन इस बार टीम इंडिया के  कैप्टन कोहली जिस कारण से सुर्खियों में आए हैं वैसा कम ही देखने को मिलता है। कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर विराट सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

यह वीडियो विराट कोहली के आधिकारिक ऐप के प्रमोशन के लिए शूट किया गया है। विराट का ऐप 30 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था। वीडियो में विराट ऑस्ट्रेलियन और इंग्लिश क्रिकेटर्स का समर्थन करने वाले एक भारतीय फैन को भारत से चले जाने के लिए कह रहे हैं। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक क्रिकेट फैन के यह कहने पर कि वह ऑस्ट्रेलियन और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स के खेल को मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा पसंद करता है। इस पर विराट कोहली उस फैन के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि उसे भारत में नहीं बल्कि किसी और देश में रहना चाहिए।

विराट कोहली वीडियो में कहते हैं, 'अगर कोई मुझे पसंद नहीं करता तो इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन अगर कोई भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ बोलता है तो यह अच्छी बात नहीं है और उसे देश में नहीं रहना चाहिए। विराट कोहली के इस वीडियो पर सोशल मीडिया में गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours