नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्‍क्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि आजकल राहुल गांधी मंदिरों की यात्रा कर खुद को शिव भक्‍त और राम भक्‍त घोषित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम राम मंदिर के विचार और लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा का मजाक उड़ाते हैं। कृपया राहुल गांधी हमें इस पर अपना स्टैंड बताएं।

राहुल गांधी मंदिरों की यात्रा और उन्‍हीं के पार्टी नेता द्वारा राम मंदिर की आलोचना दोनों एक साथ नहीं कर सकते हैं। रविशंकर ने कांग्रेस से इन मसलों पर रुख साफ करने और इसके लिए राहुल व सोनिया गांधी की ओर से माफी की मांग की।

सरदार पटेल के योगदान की गांधी परिवार के 58 साल के शासन में उपेक्षा की गई। सरदार पटेल को 1991 में भारत रत्‍न दिया गया, जब परिवार से इतर व्‍यक्ति प्रधानमंत्री था।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours