कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में अग्रणी रहेंगे। इस साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये। स्मिथ ने जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में शुक्रवार को कहा, ‘विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की जरूरत है। उनका अभाव है। इंग्लैंड में एक या दो हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली सुपरस्टार है।’
ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘उसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह ऐसे देश में टेस्ट क्रिकेट को प्रासंगिक बनाये हुए हैं जो आईपीएल और टी20 को पसंद करता है। यह बहुत बड़ी बात है।’ गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज में अपना दम दिखाने के बाद भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट और वनडे सीरीज में भी जलवा बिखेरा। विराट कोहली ने भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में लगातार तीन शतक जड़े जिस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए।
सिर्फ ग्रीम स्मिथ ही नहीं बल्कि दुनिया के कई पूर्व व मौजूदा दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की तारीफें करते आए हैं और हाल में इन तारीफों में इजाफा भी हुआ। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62 शतक जड़ चुके विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के कुछ खास रिकॉर्ड भी तोड़े हैं जिसके बाद से रिकॉर्ड्स में एक नई रेस भी शुरू हो गई है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours