लंदन I बैंकों से कर्ज लेकर देश से भागे कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि उन्‍हें मीडिया और नेताओं ने अपराधी बना दिया है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं सभी बैंकों का भुगतान करने के लिए तैयार हूं, लेकिन ब्‍याज नहीं दूंगा. विजय माल्‍या ने कहा कि इसके लिए मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में भी अपील की है लेकिन मेरी बात पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है.

किंगफियर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्‍या ने एक बार फिर अपनी बात दोहराई है कि वह अपराधी नहीं हैं. उन्‍हें भारत में अपराधी माना जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि तीन दशक तक किंगफिशर ने भारत में कारोबार किया है. इस दौरान कई राज्‍यों की मदद भी की है.

किंगफिशर एयरलाइंस लगातार घाटे में जा रही है जो दुखद है. मैं सभी बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार हूं. मैं सभी बैंकों का मूलधन देने को तैयार हूं लेकिन ब्‍याज नहीं दे सकता. बैंकों को इसे लेना चाहिए.
बता दें कि विजय माल्‍या  फिलहाल लंदन में हैं, जहां उन्हें भारत प्रत्यर्पित किए जाने की याचिका पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. माल्या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours