बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स की बात करें तो दिमाग में पहला नाम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का ही आता है। दोनों ने जब से शादी की है तब से लेकर आज तक ये सुर्खियों में बने हुए हैं। दीपिका और रणवीर सिंह की पहली मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन में हुई थी। मगर दोनों ये नहीं जानते हैं कि आगे चल कर ये एक दूसरे के हमसफर बन जाएंगें।
दीपिका और रणवीर अच्छी तरह से जानते हैं कि फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं, इसलिए दोनों अपने रिश्ते की हर छोटी मोटी बातें उनके साथ शेयर करते हैं। हाल ही में फिल्मफेयर बातचीत के दौरान दीपिका ने बताया कि रणवीर के साथ उनकी पहली मुलाकात कब हुई थी और कब वह उनके इतने खास बन गए।
दीपिका ने बताया कि मेरी पहली मुलाकात सिंगापुर के एक अवॉर्ड शो के दौरान
हुई थी। वहीं दूसरी मुलाकात यशराज स्टूडियोज में हुई। उस दौरान रणवीर किसी और के साथ डेट कर रहे थे लेकिन वह बिना किसी कि फिक्र किए मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे थे। मुझे अपने आप में हंसी आ रही थी। मैंने उन्हें कहा, तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours