मेलबर्न I ​​​​​​​भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्‍ट शुरू हो चुका है. इस टेस्‍ट के साथ ही 27 साल के युवा बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. वह भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले 295वें क्रिकेटर हैं.

मजेदार बात यह है कि 16 फरवरी, 1991 को कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में जन्‍मे अग्रवाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डेब्‍यू करने वाले दुनिया के पहले ओपनर हैं. अगर ऑस्‍ट्रेलिया में डेब्‍यू की बात करें तो वह आमिर इलाही के बाद डेब्‍यू करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ओपनर हैं. इलाही ने दिसंबर,1947 में सिडनी में डेब्‍यू किया था और पहली पारी में वह नंबर 10 पर बल्‍लेबाजी करने के बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करने उतरे थे. हालांकि वह 13 रन ही बना सके थे. इलाही ने भारत के लिए सिर्फ छह टेस्‍ट खेले थे.

यही नहीं, साल 2018 में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले मयंक छठे भारतीय खिलाड़ी हैं. इनसे पहले जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, हनुमा विहारी, पृथ्‍वी शॉ और शार्दुल ठाकुर डेब्‍यू कर चुके हैं. जबकि साल 2011 में भी छह भारतीय खिलाड़ी टेस्‍ट डेब्‍यू करने में सफल रहे थे. उस वक्‍त विराट कोहली, प्रवीन कुमार, आर अश्विन, अभिनुव मुकुंद, उमेश यादव और वरुण एरॉन ने डेब्‍यू किया था.

मयंक ने अब तक 46 फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट मैचों में 49.98 के औसत से 3599 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं. इस दौरान उन्‍होंने 304 रन की नाबाद पारी भी खेली है, जबकि लिस्‍ट में उनके नाम 75 मैचों में 3605 रन ( शतक-12, औसत-48.71) और 111 टी20 मैचों में 2340 रन ( शतक-1, औसत-23.40) दर्ज हैं.



यूं आए चर्चा में...
मयंक रणजी ट्रॉफी 2017-18 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने आठ मैचों की 13 पारियों में 105.45 की औसत से 1,160 रन बनाए थे, जिसमें पांच शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं. इन पांच शतकों में महाराष्ट्र के खिलाफ लगाया गया तिहरा शतक भी शामिल है. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में भी मयंक टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने आठ मैचों में 90.73 की औसत से 723 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. इसी प्रदर्शन की वजह से वह चर्चा में आ गए और क्रिकेट में तमाम जानकार उन्‍हें टीम इंडिया का भविष्‍य बताने लगे थे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours