माउंग माउंगानुई (न्यूजीलैंड): भारत के खिलाफ सोमवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि मेहमान टीम उन्हें सबक सिखा रही है। विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम अच्छी गेंदबाजी कर रही है लेकिन उन्हें शुरुआत में ही अधिक विकेट लेने की जरूरत है। गौरतलब है कि बे-ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

मैच के बाद एक बयान में विलियमसन ने कहा, 'वे (भारतीय टीम के खिलाड़ी) हमें सबक सिखा रहे हैं। हमें उस चुनौती के लिए स्वयं को तैयार करने की जरूरत है। हमारे प्रदर्शन में इस मैच के लिए थोड़ा सुधार देखा गया था लेकिन हमें और सुधार करने की जरूरत है।'

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे अधिक 93 रन बनाए थे। उनकी प्रशंसा करते हुए विलियमसन ने कहा, 'इस विकेट पर लय हासिल करना आसान नहीं है। टेलर ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन हमें मैच की शुरुआत में ही अधिक विकेट लेने की जरूरत है।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours