लखनऊ: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने 1995 लखनऊ गेस्ट हाउस कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मायावती पर लखनऊ गेस्ट कांड को लेकर हमला करते हुए कहा कि बहन जी ने मुझ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बुधवार को चंदौली के सकलडीहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'बहन जी ने मुझ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। मैंने कहा था कि मैं जांच के लिए तैयार हूं, मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, मेरी शर्त यह है कि नार्को टेस्ट बहन जी का भी होना चाहिए, मेरा भी होना चाहिए।'
12 जनवरी को जब अखिलेश और मायावती ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया था तो तब मायावती ने कहा था कि नई राजनीति के लिए वह गेस्ट हाउस कांड (Guest House Kand) को भी भूलकर सपा के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हुई हैं। इस दौरान मायावती ने शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधना साधते हुए कहा था कि वो (शिवपाल सिंह) को भाजपा की बी-टीम हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours