नई दिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने किसानों को दी जाने वाली 6 हजार रुपये सालाना की आर्थिक मदद पर ट्वीट करते हुए कहा कि 5 साल की अक्षमता और अहंकार से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. अब उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना उनके द्वारा की गई मेहनत और उनकी हर मांग का अपमान है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी पांच वर्षों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया. उनको प्रतिदिन 17 रुपये देना हर उस चीज का अपमान है जिसके लिए किसान खड़े हैं और काम कर रहे हैं.'
राहुल के इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए लिखा, 'जैसा कि अपेक्षित था, आपने बजट में इस चीज को नहीं समझा. किसानों को 6000 रुपये उनकी शुद्ध कमाई नहीं है, बल्कि उनके कल्याण के लिए उठाए गए अन्य कदमों के साथ उनकी कमाई के पूरक के लिए एक राहत है. हैरानी की बात है, आपने 70 पैसा/घंटा ट्वीट नहीं किया! ऐसा करते तो यह RG (राहुल गांधी) को और सूट करता.'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours