भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त किया तो पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई। एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया कि वे चयन करेंगे कि कब, कहां और कैसे जवाब देंगे। इसके बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम भी शामिल है जो समय-समय पर अपनी बेबाक राय सामने रखते रहते हैं। गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान पर करारा जवाब दिया है। आइए जानते हैं क्या था पाक प्रधानमंत्री का पूरा बयान और जवाब में गौतम गंभीर ने क्या ट्वीट किया है।
भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित तीन आतंकी ठिकानों पर 12 मिराज-2000 फाइटर जेट्स से मंगलवार सुबह 3.30 बजे हमला किया और 1000 किलोग्राम के बम गिराकर उन्हें तबाह कर दिया। ये जवाब था 12 दिन पहले हुए पुलवामा आतंकी हमले का जिसमें 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। एयर स्ट्राइक्स के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि वो जगह और समय चुनेंगे कि कैसे बदला लेना है।
इस्लामाबाद में पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक से एक बयान जारी किया जिसमें इमरान खान भी शामिल थे। इस बयान में कहा गया कि, 'फोरम (एनससी) भारत द्वारा बालाकोट में कथित आतंकी कैम्प पर किए गए हमले को हम पूरी तरह से खारिज करते हैं। एक बार फिर भारत सरकार ने झूठे दावे किए हैं। फोरम के मुताबिक भारत की इस आक्रमकता का जवाब पाकिस्तान जरूर देगा लेकिन खुद समय और जगह तय करेगा।'
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में करारा जवाब देते हुए लिखा, 'हमने जगह चुनी, हमने समय तय किया और हमने भविष्य तय किया।'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours