जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे। वे यहां दो चुनावी रैलियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी सूरतगढ़, गंगानगर तथा बूंदी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं जयपुर के रामलीला मैदान में उनका पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
राहुल की इन रैलियों के लिए पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं। जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों से चुने हुए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल का राजस्थान में यह पहला दौरा होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल के साथ तीनों जगह मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कांग्रेस ने अभी तक राजस्थान के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
राजस्थान दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार अपने चुनावी वादों को तीन महीने में भी पूरा क्यों नहीं कर पायी है। पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ते और किसानों को कर्जमाफी के मुद्दे पर भ्रमित किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जानबूझकर किसान सम्मान निधि योजना का फायदा राज्य के किसानों को नहीं लेने दिया है।
चतुर्वेदी ने कहा, '‘कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया था कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने के दस दिन में ही किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा। तीन महीने हो चुके लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने संपूर्ण कर्जमाफी के वादे पर वोट लिए लेकिन सरकार इस पर खरा नहीं उतर पायी।'इसके साथ ही कांग्रेस ने युवाओं को 3500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था। लेकिन भत्ते के लिए इस तरह की शर्तें तय की गयी हैं कि ज्यादातर बेरोजगार फायदा ले ही नहीं सकते।'
आपको बता दें कि राज्य में कुल 25 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours