कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'वह अभी बच्चे हैं।' इसके अलावा उन्होंने राहुल के न्यूनतम आय के वादे पर टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया। ममता ने कहा, 'उन्होंने जो कुछ भी महसूस किया है, वह कहा है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी। वह बच्चे हैं। मैं इसके बारे में क्या कहूंगी?'
पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'आपने सालों लेफ्ट को देखा, फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्याचार लेफ्ट के समय होता था, वही अत्याचार ममता जी के समय में हो रहा है। उस समय एक संगठन के लिए सरकार चलाई जाती थी, आज एक व्यक्ति के लिए चलाई जाती है।'
उन्होंने कहा, 'क्या युवाओं को रोजगार मिला? क्या किसानों को कोई सहायता मिली? एक तरफ नरेंद्र मोदी जी झूठ बोलते हैं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) वादे तो करती हैं लेकिन करती कुछ नहीं हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, 'हर रोज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गला दबाया जा रहा है और पीटा जा रहा है। मैं सिद्धांत की राजनीति के लिए लड़ने वाले सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे कांग्रेस और उसकी विचारधारा के लिए लड़ाई जारी रखें, डरें नहीं। मैं आपके साथ हूं। हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे। उसके बाद आप देखेंगे कि क्या होता है। हम बंगाल में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, करेंगे। मैं अपने पार्टी कार्यकताओं से वादा करता हूं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम संघर्ष जारी रखेंगे।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours