चुनाव प्रचार के दौरान दिनों दिन बढ़ती अभद्रता और आरोप-प्रत्यारोपों के दौर के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनका राज्य फासवादी, झूठे एवं लुटेरे प्रधानमंत्री को सत्ता से बेदखल करने और नयी सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाएगा। भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह उनकी निराशा को दिखाता है और लोग उन्हें चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे। बनर्जी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता एवं राजनीति से बाहर फेंक देना चाहिए और झूठ बोलने के लिए उनके मुंह को सर्जिकल टेप से चिपका दिया जाना चाहिए।
बनर्जी ने मोदी के अपने नाम से फिल्म, टीवी सीरियल बनाने को भी आड़े हाथों लेते हुये कहा कि मोदी सोचते हैं कि वह महात्मा गांधी और बी आर आम्बेडकर से बड़ी हस्ती हैं। उत्तर बंगाल के कूचबिहार में जनसभा में बनर्जी ने कहा कि बंगाल इस फासीवादी सरकार को उखाड़ फेंकने और अगली सरकार बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। चाय वाले से चौकीदार बना व्यक्ति घमंडी, फासीवादी और झूठा है जिसे तत्काल सत्ता से हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चायवाला बंद पड़े चाय बगानों को खोलने का अपना वादा नहीं निभा पाया और अब ‘चौकीदार’ बन गया है।
बनर्जी ने कि पर वह इसमें भी सफल नहीं होंगे। चौकीदार झूठा है, चौकीदार लुटेरा है। वह चौकीदार के भेष में देश को लूट रहा है। वह अब चौकीदार बनने का दावा कर रहे हैं। पांच साल पहले वह चायवाला थे। लोग कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है। मैं कहूंगी चौकीदार झूठा है। जलपाईगुड़ी में नागराकाटा में अन्य रैली में प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए बनर्जी ने उन्हें डकैत और झूठा चौकीदार बताया जिसने नोटबंदी के दौरान जनता का पैसा लूटा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में लोग उनके होंठों पर ल्यूकोप्लास्ट चिपका देंगे ताकि वह झूठ न बोल सकें। देश की भलाई के लिए उन्हें न सिर्फ उनकी कुर्सी से बल्कि राजनीति से भी बेदखल कर देना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours