बेगूसराय : जवाहर लाल नेहरू विश्वविध्यालय (जेएनयू) छात्र संघ में पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के बेगुसराय से लोकसभा चुनाव के उम्मीवार कन्हैया कुमार आज (09 अप्रैल 2019) को नामांकन दाखिल करेंगे। इस क्षेत्र में उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह और महागठबंधन में शामिल आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन से है। इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। खबर है कि उनके नामांकन में गीतकार जावेद अख्तर, एक्ट्रेस शबाना आजमी समेत कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
गौर हो कि कन्हैया जेएनयू में जब छात्र संघ के अध्यक्ष थे तब यूनिवर्सिटी में देश विरोध नारे लगे थे। उसके बाद उनके ऊपर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। उधर दिल्ली की एक अदालत ने 2016 जेएनयू राजद्रोह मामले में कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति पर फैसला लेने के लिए केजरीवाल सरकार को 23 जुलाई तक का समय दिया है।
पुलिस ने इस साल 14 जनवरी को कन्हैया कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि वह 9 फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में निकाले गए जुलूस का नेतृत्व कर रहा था और उसने राजद्रोही नारों का समर्थन किया था दिल्ली सरकार ने 5 अप्रैल को अदालत से कहा था कि पुलिस ने 2016 के जेएनयू राजद्रोह मामले में जल्दबाजी में और गुपचुप तरीके से आरोपपत्र दायर किया है। अदालत ने इससे पहले राज्य सरकार को उचित जवाब देने का निर्देश दिया था।
कन्हैया कुमार बेगुसराय में कई महीनों से चुनाव प्रचार में व्यस्त है। गांव-गांव कस्बे-कस्बे घुमकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। हालांक उन्हें कई बार विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में रोड शो का विरोध किए जाने के साथ उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। बेगूसराय के कपसिया चौक से निकलकर लोहियानगर पहुंचने पर कन्हैया के रोड शो का विरोध किए जाने के साथ उन्हें काले झंडे दिखाए गए। विरोध करने वालों ने कन्हैया के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ आपत्तिजनक नारेबाजी की।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours