नयी दिल्ली: भाजपा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए ‘भ्रमित’ करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई।  भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। 
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। 
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘रेडियो विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली के लोगों को यह कह कर उकसाते हुए सुना जा सकता है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से हजारों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूलती है लेकिन सिर्फ 325 करोड़ रूपये ही दिल्ली को देती है।’

कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अरविंद केजरीवाल आदतन झूठे हैं। एफएम रेडियो पर केन्द्र सरकार के दिल्ली को राजस्व हिस्से एवं अन्य विकास रखरखाव खर्च पर  केजरीवाल के झूठे प्रचार के विरूद्ध आज मैने दिल्ली निर्वाचन आयोग एवं चुनाव आयोग पर शिकायत दर्ज की और इस प्रचार अभियान पर बैन की मांग की।'
उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया। यहीं नहीं पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर आदर्श आचार  संहिता के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'आम आदमी पार्टी द्वारा आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन। मंत्री गोपाल राय बिना इजाजत के मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर अपने साथियों के साथ अनाधिकृत रूप से बिना इजाजत के प्रचार करते हुए पकड़े गए..चुनाव सामग्री भी चुनाव आयोग से स्वीकृत नहीं थी'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours