संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में रायबरेली से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 1,67,178 वोटों से शिकस्त दी है. सोनिया गांधी को ईवीएम से 5,33,687, जबकि पोस्टल बैलेट से 1,231 वोट मिले हैं. वह यहां से पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीतीं हैं.

बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को कुल 3,67,740 वोट मिले हैं. इनमें 1,901 वोट पोस्टल बैलेट के जरिये डाले गए. इस बार सपा और बसपा ने रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था. लोकसभा चुनाव 2019 में सोनिया गांधी को रायबरेली में पड़े कुल मतों के 55.80 फीसदी वोट मिले, जबकि दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में 38.36 फीसदी लोगों ने मतदान किया.

लोकसभा चुनाव 2014 में सपा ने नहीं उतारा था प्रत्याशी 

लोकसभा चुनाव 2014 में सोनिया गांधी को 5,26,434 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अजय अग्रवाल को 1,73,721 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह को 63,633 और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अर्चना श्रीवास्तव को महज 10,383 वोट ही मिले थे. पिछले आम चुनाव में सपा ने इस सीट पर अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.



गांधी-नेहरू परिवार के कई नेता इसी सीट से संसद पहुंचे 

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस की परंपरागत सीट के तौर पर पहचानी जाती है. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, उनके पति फिरोज गांधी भी चुनाव लड़कर संसद पहुंच चुके हैं. इसी सीट से चुनाव लड़कर पहले प्रधानमंत्री की रिश्तेदार शीला कौल और अरुण नेहरू भी संसद पहुंच चुके हैं. इसके अलावा समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजनारायण भी इसी सीट से जीते थे.

यूपी चुनाव में रायबरेली में आने वाली 5 सीटों में 2 बीजेपी ने जीतींंरायबरेली लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटें बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी और ऊंचाहर हैं. विधानसभा चुनाव 2017 में 5 में 2 सीट पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और एक सीट पर सपा को जीत मिली थी. 2017 के विधानसभा चुनावों में सपा-कांग्रेस ने गठबंधन किया था, लेकिन सरेनी और ऊंचाहार विधानसभा में दोनों पार्टियों ने प्रत्याशी उतारे थे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours