नई दिल्ली: आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान संपन्न होगा और इस चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। इसके साथ ही 23 मई को नतीजे से पहले सभी तरह के विकल्पों की तलाश में राजनीतिक लामबंदी तेज हो गई है। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 23 मई को गैर एनडीए दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस बीच आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी संभावनाओं को जमीन पर उतारने के लिए कोशिश तेज कर दी है। 

दिल्ली में नायडू ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बाद नतीजों के बाद की तस्वीर पर बातचीत हुई। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार को समय से पहले खत्म करने के साथ साथ ईवीएम में खराबी और चुनाव आयोग की भूमिका पर चर्चा की। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours