रतलाम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी पायजामा-पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज बनाई थी। रतलाम लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया के समर्थन में रैली करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कि मोदी जी आप देश की सुरक्षा की बात करते हैं। क्या 5 साल पहले देश सुरक्षित हाथों में नहीं था?' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी जब आपने पायजामा और पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज बनाई थी, एयरफोर्स बनाई थी, नेवी बनाई थी और आप कहते हो देश सुरक्षित है आपके नीचे। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले पांच साल में देश में सिर्फ प्रचार हुआ, काम नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हर पार्टी का नेता उन चीजों के बारे में बात करता है, जिनसे जनता को मतलब होता है। लेकिन 2014 से दूसरी परंपरा शुरु हो गई। सिर्फ प्रचार हुआ, काम बिल्कुल नहीं हुआ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours