मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। गुरुवार को मुंबई में भाजपा के सदस्यता अभियान - 2019 को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई जहाज़ डूबता है, तो उसका कैप्टन अंत तक डटा रहता है लेकिन कांग्रेस ऐसा डूबता जहाज़ है, जिसका कैप्टिन सबसे पहले भाग जाना चाहता है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'वो कहने कहते कि सर्वोच्च आना बांकि है। आज ही पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि आपका कांग्रेस के बारे में क्या विचार है तो मैंने कहा कि जब कोई जहाज डूबता है तो उसमें कैप्टन अंत तक डटा रहता है और कोशिश करता है कि मैं अपने जहाज को बचाऊं। बांकि भले ही कूद जाए लेकिन कैप्टन अंत तक डटा रहता है और जहाज को बचाने की कोशिश करता है। कांग्रेस ऐसा जहाज है जहां कैप्टन सबसे पहले कूद के भाग गया। चौकीदार चोर के नारे लगा के भाग गए और आज कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं। गांधी परिवार आज कांग्रेस पर बोझ बन गया है और उसी बोझ डूब रही है और डूबेगी।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours