ओसाका: जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्‍मेलन से इतर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई, जिस दौरान रक्षा संबंधों सहित अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्‍हें 2019 के चुनाव में जीत के लिए बधाई दी और कहा कि दोनों अब तक वास्‍तव में अच्‍छे मित्र बन गए हैं।

दोनों नेताओं के बीच चर्चा के केंद्र में ईरान मुद्दा भी रहा, जिसके साथ अमेरिका की पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है। ईरान मुद्दे पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने कहा, 'संदेश वही है, जो तीन दिन पहले था। हमारे पास पर्याप्‍त समय है और हम किसी तरह की जल्‍दबाजी में नहीं हैं। वे भी समय ले सकते हैं। जाहिर तौर पर समय नहीं होने का कोई दबाव नहीं है। आखिर में मुझे सबकुछ ठीक हो जाने की उम्‍मीद है। अगर ऐसा होता है तो अच्‍छा है, वरना आप इस बारे में सुनेंगे।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours