अगरतला : बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव राम माधव ने अपनी पार्टी व राष्‍ट्रवाद को एक-दूसरे का पर्याय बताया तो यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में नए भारत का निर्माण होगा, जिसमें कोई भी ऐसा नहीं छूटेगा, जिसके सिर पर छत न हो और जिसके पास रोजगार न हो। उन्‍होंने यह भी कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र की मौजूदा सरकार की नीतियों की बदौलत अगले तीन दशक से भी पहले स्‍वतंत्रता दिवस की शताब्‍दी तक देश एक बार फिर से विश्‍वगुरु होगा।

राम माधव त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जब उन्‍होंने बीजेपी और राष्‍ट्रवाद को एक-दूसरे का पर्याय बताया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, 'राष्‍ट्रवाद बीजेपी के डीएनए में है और यह बीजेपी की पहचान है। चाहे चुनाव हो या नहीं, बीजेपी का अर्थ ही राष्‍ट्रवाद है और राष्‍ट्रवाद का अर्थ बीजेपी है।'

इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार व बीजेपी की नीतियों की भी जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'मोदी जी की बीजेपी इस देश का वर्तमान है और भविष्‍य भी मोदी जी की बीजेपी होगी। साल 2022 तक हम नए भारत का निर्माण करेंगे, जहां कोई बेघर नहीं होगा और बेरोजगारी भी समाप्‍त हो जाएगी। 2047 में जब देश की स्‍वतंत्रता की शताब्‍दी वर्षगांठ होगी, भारत एक बार फिर विश्‍व गुरु के तौर पर सामने आएगा।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours