नई दिल्ली I बुधवार को राहुल गांधी ने औपचारिक तौर पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। राहुल के इस फैसले के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उन्हें लगातार मनाने की कोशिश की पर वह माने नहीं। नेताओं को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से उम्मीद थी कि वह राहुल को मना लेंगी पर उन्होंने भी इनकार कर दिया। सोनिया ने तो पार्टी के लिए अंतरिम अध्यक्ष का नाम भी सुझाने से मना कर दिया है। सोनिया गांधी ने पार्टी के प्रति सहयोगात्मक रवैया बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि आप लोग अंतरिम अध्यक्ष का चुनाव करें।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की राहुल गांधी की औपचारिक घोषणा के पर पार्टी महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह अपने भाई के फैसले का सम्मान करती हैं। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि आपके भीतर जो साहस है वो कुछ ही लोगों में होता है। आपके निर्णय का बहुत सम्मान है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours