नई दिल्ली: फेसबुक ऑनरशिप वाली कंपनी व्हाट्सएप (WhatsApp) के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित व्हाट्सएप के एक कार्यक्रम में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में हर हमीने के 40 करोड़ यूजर्स हैं. आज से दो साल पहले भारत में WhatsApp के 20 करोड़ के आसपास यूजर्स थे. दो सालों में कंपनी के यूजर्स की संख्या में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है. भारत में करीब 45 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं. इसका मतलब साफ है कि, करीब 90 फीसदी स्मार्टफोन यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं.
इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान में भारत में कोई कंपनी फेसबुक को टक्कर नहीं दे रही है, लेकिन चाइनीज कंपनी ByteDance का मोबाइल एप्लीकेशन TikTok का विस्तार तेजी से हो रहा है. भारत में टिकटॉक के करीब 12 करोड़ यूजर्स हैं. इस फील्ड से जुड़े लोगों का मानना है कि फेसबुक को यह कंपनी टक्कर दे रही है और फेसबुक को इसका अच्छे से अहसास भी है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours