सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और एनसीपी के नेता शरद पवार महराष्ट्र की जनता को ये स्पष्ट करें कि आप अनुच्छेद 370 और 35A हटाने का समर्थन करते हो या नहीं? क्या कांग्रेस और एनसीपी चाहती है कि भारत में पाकिस्तानी आतंकियों का तांडव जारी रहे?
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए हटा दिया गया है। अब जम्मू-कश्मीर हमेशा के लिए देश का अभिन्न अंग है। कश्मीर के विकास के सारे दरवाजो मोदी जी ने खोल दिए हैं। शाह ने कहा, 'देश की एकता और अखंडता को लोहे की तरह मजबूत कर दिया। पाकिस्तान के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया और आतंकियों को कह दिया कि अब उस पार ही रहो इस ओर आने की जरूरत नहीं है।' 
गृह मंत्री ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पर राहुल गांधी जी के वक्तव्य का उपयोग पाकिस्तान की संसद करती है। जो राहुल गांधी बोल रहे हैं वो ही पाकिस्तान बोल रहा है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि ऐसी बातें करने की  आपकी वजह क्या है।' 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours