नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत नजरबंद किया गया है। सरकार ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के हालात के मद्देनजर राजनीतिक नेताओं को नजरबंद किया गया है। लेकिन फारुक अब्दुल्ला के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी उतर पड़े हैं।


राहुल गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार राष्ट्रवादी नेताओं को रास्ते से हटा रही है। फारुक अब्दुल्ला जैसे नेताओं को तत्काल रिहा करने की जरूरत है। फारुक अब्दुल्ला जैसे नेताओं की नजरबंदी से जो राजनीतिक निर्वात पैदा हुआ है उसे आतंकी भरेंगे। ऐसे हालात में कश्मीर को शेष भारत के साथ ध्रुवीकरण के लिए राजनीतिक औजार के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। 


राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान हालात का आतंकी फायदा न उठा सकें। अब जरूरत इस बात की सभी राष्ट्रवादी नेताओं को तत्काल रिहा किया जाए। वो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने के लिए इन नेताओं को विश्वास में लेना होगा। इन नेताओं के ऊपर केंद्र सरकार को भरोसा करना होगा। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours