नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंच चुके हैं. उनके साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं. इससे पहले मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बापू को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है. उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है.वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद थे. दोनों नेताओं ने भी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours