नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर चुटकी ली है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान अपनी बेइज्जती कराने के नए-नए तरीके निकालने में लगे हैं. इमरान ने 27 सितंबर को यूएनजीसी में भाषण देते हुए भारत को न्यूक्लीयर वॉर की धमकी तक दी थी.

सहवाग ने इमरान का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "एंकर ने कहा, आप वेल्डर की तरह बातें कर रहे हैं. यूएन में बकवास भाषण के बाद लगता है कि इस इंसान ने अपने आप को बेइज्जत करने के नए-नए तरीके निकाले हैं."

हरभजन-शमी भी कर चुके हैं इमरान की आलोचना

सहवाग के अलावा उनके पूर्व साथी हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी भी इमरान की आलोचना कर चुके हैं. हरभजन ने ट्वीट किया था, ''यूएनजीए के भाषण में इमरान खान ने भारत के खिलाफ न्यूक्लीयर लड़ाई के संकेत दिए. एक मुख्य वक्ता होने के नाते इमरान की तरफ से 'खूनी संघर्ष', 'अंत के लिए लड़ाई' जैसे शब्दों का इस्तेमाल दो देशों के बीच सिर्फ नफरत को बढ़ावा देगा. एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद थी.''
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours